दरभंगा: मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसी बीच दरभंगा से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर मतगणना केंद्र पहुंचे हैं. उन्होंने कहा है कि थोड़ी देर में पूरा देश मोदीमय हो जाएगा. भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि एनडीए की जीत तय है. कुछ ही देर में रिजल्ट पता चल जाएगा.
भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर बोले- 'थोड़ी देर में मोदीमय हो जाएगा देश' - बीजेपी प्रत्याशी
दरभंगा से कुल 8 प्रत्याशी इसबार चुनाव मैदान में हैं. इसमें मुख्य मुकाबला भाजपा के गोपालजी ठाकुर और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच बताया जा रहा है.
मतगणना केंद्र पर पहुंचे गोपालजी ठाकुर की पहले सुरक्षा और पहचान पत्र की जांच की गई. उसके बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया. उनकी जांच एसएसपी बाबूराम की मौजूदगी में हुई. बता दें कि दरभंगा से कुल 8 प्रत्याशी इसबार चुनाव मैदान में हैं. इसमें मुख्य मुकाबला भाजपा के गोपालजी ठाकुर और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच बताया जा रहा है.
पिछले चुनाव का हाल
2014 की बात करें तो दरभंगा में बीजेपी के उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने 35,000 वोटों से आरजेडी के फातमी को हराया था. हालांकि कीर्ति आजाद झा अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.