बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना नक्शा पास कराए बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर नगर निगम सख्त, होगी कार्रवाई - दरभंगा नगर निगम न्यूज

दरभंगा में बिना पार्किंग और नक्शा पास कराए बने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों-अपार्टमेंट्स पर नगर निगम सख्त है. नगर आयुक्त ने कहा है कि ऐसे मामलें में सख्त कार्रवाई होगी.

darbhanga nagar nigam
darbhanga nagar nigam

By

Published : Feb 10, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 5:06 PM IST

दरभंगा:नगर निगम क्षेत्र में बिना पार्किंग के और नक्शा पास कराए बिना बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अपार्टमेंट के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बने भवनों को चिह्नित कर उनके मालिकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

"शहर में भवन निर्माण के नियमों का उल्लंघन कर बने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अपार्टमेंट्स और दुकानों को चिह्नित किया जा रहा है. बिना पार्किंग वाले भवनों की सूची भी बनाई जा रही है. ऐसे भवनों के मालिकों को नोटिस भेजी जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसी हफ्ते से नगर निगम में कैंप लगाकर भवनों के नक्शे पास कराने की व्यवस्था की जा रही है. एक कमेटी बनाई जा रही है जो भवनों के निर्माण की मॉनिटरिंग करेगी."- मनेश कुमार मीणा, नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें: मदन सहनी ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कामों में गति लाने का किया जाएगा प्रयास

लोगों को होती है परेशानी
बता दें कि दरभंगा शहर में नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान और अपार्टमेंट लगातार बनाए जा रहे हैं. इनमें से अधिकतर भवन बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बनाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से सड़कों का अतिक्रमण हो रहा है और उन पर भारी जाम लगता है. साथ ही सड़क दुर्घटना का भी खतरा रहता है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

देखें रिपोर्ट
Last Updated : Feb 10, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details