दरभंगा: तीन लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहर में खुले और गंदगी से बजबजाते नालों में बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं. इसकी वजह से पहले से कोरोना महामारी का दंश झेल रहे लोग अब मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू और मलेरिया के डर से भी सहमे हुए हैं.
उधर, नगर निगम का हाल यह है कि उसके पास फिलहाल एक भी फॉगिंग मशीन नहीं है. जिससे फॉगिंग कर शहर के लोगों को मच्छरों से निजात दिलाई जा सके. ईटीवी भारत की टीम ने शहर के कई इलाकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों की परेशानी जानी. देखें ये रिपोर्ट....
ये भी पढ़ें :दरभंगा: हो रही है कालाबाजारी तो 06272-245374 पर करें शिकायत, जांच के बाद लाइसेंस होगा रद्द
नियमित नहीं हो रही फॉगिंग
शहर में फॉगिंग नहीं होने पर स्थानीय रघुवीर दास ने कहा कि शहर के नाले गंदगी से बजबजा रहे हैं और वे खुले हुए हैं. इसकी वजह से उनमें बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं. उन्होंने कहा कि मच्छरों से कई तरह की बीमारियों का खतरा है. लेकिन नगर निगम इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है. उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है और फॉगिंग तो कई महीनों में कभी एक बार होती है.
लापरवाही बरत रहा नगर निगम
स्थानीय संजीत ठाकुर ने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर कोरोना महामारी फैली हुई है. यहां बड़ी संख्या में रोगियों का आना-जाना है. ऐसे में खुले और गंदगी से बजबजाते नालों से दूसरी बीमारियों के फैलने का भी खतरा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले साल जब कोरोना महामारी की पहली लहर आई थी तो नगर निगम सक्रिय हुआ था और साफ-सफाई व फॉगिंग पर खास ध्यान दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस बार जब कोरोना दोगुनी ताकत से लौटकर आया है तो नगर निगम न तो सफाई और न ही फॉगिंग पर ध्यान दे रहा है.
इसे भी पढ़ें :दरभंगा नगर निगम में सैनिटाइजेशन का काम शुरू, सभी 48 वार्डों में दिन रात लगे हैं कर्मी
नया टेंडर जल्द होगा जारी
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि नगर निगम के पास दो फॉगिंग मशीनें थीं जिनमें से एक पहले से खराब थी. दूसरी फिलहाल खराब हो गई है.
उन्होंने कहा कि नयी मशीनों के लिए टेंडर निकाला गया था लेकिन वह विफल हो गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल मच्छरों के लार्वा पर छिड़काव किया जा रहा है जिससे उम्मीद है कि मच्छरों से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि नयी मशीनों की खरीद के लिए फिर से टेंडर किया जा रहा है. नयी मशीनें आने के बाद शहर के लोगों को मच्छरों से निजात मिलने में ज्यादा सुविधा होगी.