दरभंगा: शहर की स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. इसके तहत शहर में स्वच्छता रैली निकाली जा रही है. साथ ही शौचालयों पर स्वच्छता संबंधी संदेश लिखे जा रहे हैं. नगर निगम शहर की सफाई पर भी विशेष ध्यान दे रहा है. नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने लोगों से शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:बिहार के राजस्व में शराबबंदी के बावजूद इजाफा, जानिए कैसे हुआ यह मुमकिन
नंबर वन रैंक दिलाने का प्रयास
नगर आयुक्त ने कहा कि दरभंगा शहर कोराष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षणमें नंबर वन रैंक दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने शहर के लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण की वोटिंग में भाग लेकर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने की अपील की है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के लोग ऑनलाइन माध्यम से स्वच्छता एप या वोट फॉर माय सिटी ऐप डाउनलोड कर उस पर वोटिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर के लिए आईवीआर नंबर 1969 पर कॉल करके भी शहर के लिए वोटिंग कर सकते हैं.