बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: जल संकट को लेकर प्रशासन सजग, हर वॉर्ड में लगाए जाएंगे दो-दो सबमर्सिबल पंप

नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि उन्होंने नगर विकास विभाग को पहले ही जल संकट से निपटने की योजना बना कर भेज दी थी. इसके तहत शहर के सभी 48 वार्डों में दो-दो सबमर्सिबल पंप लगाए जाएंगे.

सबमर्सिबल पंप
सबमर्सिबल पंप

By

Published : Jan 3, 2020, 9:37 PM IST

दरभंगा:हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले जिले में आश्चर्यजनक ढंग से पिछले साल भीषण जल संकट उत्पन्न हुआ था. इसकी वजह से खास तौर पर शहर के लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ा था. जनवरी महीना से शुरू हुआ जल संकट जून-जुलाई में बारिश होने तक बना रहा.

इससे निपटने में असफल होने पर नगर निगम की काफी किरकिरी हुई थी. इससे सबक लेते हुए दरभंगा नगर निगम इस साल पहले से ही सतर्क है. जल संकट से निपटने के लिए हर वार्ड में दो-दो सबमर्सिबल पंप लगाए जाएंगे.

सभी वार्डों में लगाए जाएंगे दो-दो सबमर्सिबल पंप

'हर घर तक पहुंचाया जाएगा पानी'
नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि उन्होंने नगर विकास विभाग को पहले ही जल संकट से निपटने की योजना बना कर भेज दी थी. इसके तहत शहर के सभी 48 वार्डों में दो-दो सबमर्सिबल पंप लगाए जाएंगे. इन पंपों से गर्मी के मौसम में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है. जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते नगर निगम आयुक्त घनश्याम मीणा

'भर दिया गया है तालाबों को'
बता दें कि दरभंगा, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया के बाद बिहार का पांचवा बड़ा शहर है. इसे तालाबों का शहर भी कहा जाता है. तालाब न सिर्फ यहां के बड़े जल स्रोत हैं. बल्कि वे वाटर रिचार्ज का काम भी करते हैं. लेकिन भू-माफियाओं ने यहां के अधिकतर तालाबों को भर कर उनकी जमीन बेच दी है. अब तालाबों की जगह बड़े-बड़े भवन नजर आते हैं. इस वजह से शहर को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details