बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा नगर निगम में 80 करोड़ रुपये का बजट पास, सौंदर्यीकरण और तालाबों की सफाई विशेष ध्यान - 80 करोड़ रुपये का बजट पास

दरभंगा नगर निगम बोर्ड की बैठक में 80 करोड़ रुपये लाभ के बजट को मंजूरी दी गई. महापौर ने कहा कि पैसों से शहर की साफ सफाई और नालों के निर्माण पर विशेष जोर दिया जाएगा.

दरभंगा नगर निगम
दरभंगा नगर निगम

By

Published : Mar 27, 2021, 8:52 PM IST

दरभंगा :दरभंगा नगर निगम बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए 80 करोड़ लाभ बजट को मंजूरी दी है. नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में पारित इस बजट में 836 करोड़ की आमदनी और 756 करोड़ का खर्च दिखाया गया है. इस बजट में शहर के सौंदर्यीकरण और तालाबों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है..

बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब इस बजट को नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा जहां से राशि प्राप्त होगी. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में इस बजट पर चर्चा हुई थी और उसके बाद अनुशंसा के लिए इसे नगर निगम की बोर्ड की बैठक में रखा गया था. जिसे मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि इस बजट में शहर के सौंदर्यीकरण और तालाबों की सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में बिहार बंद का असर, युवा राजद ने संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोका

नगर आयुक्त ने कहा कि दरभंगा शहर में हराही, दिग्घी, गंगासागर और लक्ष्मीसागर समेत कई बड़े तालाब हैं. जो फिलहाल गंदगी से भरे हैं और अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि इन तालाबों को बचाने और इनके जल स्रोतों की रक्षा के लिए बजट में खास प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि तालाबों के किनारे सुंदर घाट बनाने, पार्क के रूप में उन्हें विकसित करने और वहां पर्यटकों की सुविधा के लिए खास काम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर घर कूड़ा-कचरा से कंपोस्ट बनाने की योजना के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए इस बजट में प्रावधान किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details