दरभंगा :दरभंगा नगर निगम बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए 80 करोड़ लाभ बजट को मंजूरी दी है. नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक में पारित इस बजट में 836 करोड़ की आमदनी और 756 करोड़ का खर्च दिखाया गया है. इस बजट में शहर के सौंदर्यीकरण और तालाबों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है..
बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब इस बजट को नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा जहां से राशि प्राप्त होगी. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में इस बजट पर चर्चा हुई थी और उसके बाद अनुशंसा के लिए इसे नगर निगम की बोर्ड की बैठक में रखा गया था. जिसे मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि इस बजट में शहर के सौंदर्यीकरण और तालाबों की सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा.