दरभंगा:दरभंगा नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लोगों को जागरुक करना शुरू किया है. इसके लिए जगह जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता जागरुकता रथ के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. निगम के इस कदम की लोग भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
दरभंगा नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए चलाया स्वच्छता अभियान
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से दरभंगा नगर निगम ने स्वच्छता जागरुकता रथ निकाला. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं. वहीं नगर निगम के इस स्वच्छता अभियान को स्थानीय लोग काफी सराह रहे हैं.
नुक्कड़ नाटक के जरिये संदेश
नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है. वहीं इस नाटक से बड़ों के साथ ही बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं. कलाकार प्रशांत राणा ने कहा कि जहां-जहां छोटे बच्चे नाटक देख रहे थे, अगर वह कुछ खा रहे थे तो उसके पेपर वगैरह को सड़क पर ना फेंककर अपने पॉकेट में रखकर अपने घर गए. नाटक के जरिये संदेश दिया गया कि हम सभी का कर्तव्य बनता है अपने घर सहित आसपास को स्वच्छ रखना ताकि हमारा देश स्वच्छ और सुंदर बन सके.
स्वच्छता को अपनाकर अपने आप को रखें स्वस्थ
वहीं, नुक्कड़ नाटक कर रहे निखिल मिश्रा ने कहा कि नगर निगम की ओर से इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है. जिस के तहत लोगों को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि स्वच्छता क्यों जरूरी है. नाटक में दर्शाया गया कि हमें अपने आप को, अपने घरों को, अपने समाज को क्यों स्वच्छ रखना चाहिए. क्योंकि जहां स्वच्छता नहीं होती वहां अनेकों प्रकार की बीमारियां फैलती है.