बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव से मिले सांसद, दरभंगा आकाशवाणी के जीर्णोद्धार की मांग की - सांसद गोपाल जी ठाकुर

दिल्ली में दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे से मुलाकात की. जिसमें सांसद ने दरभंगा आकाशवाणी के जीर्णोद्धार की मांग की.

सांसद गोपालजी ठाकुर
सांसद गोपालजी ठाकुर

By

Published : Apr 1, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली/दरभंगा :सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने आकाशवाणी दरभंगा के जीर्णोद्धार पर चर्चा की. 26 मार्च 2021 को आकाशवाणी दरभंगा में हुए निरीक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक के क्रम में 10 किलोवाट एफएम चैनल के लिए प्रस्ताव भेजने सहित दिए गए अन्य आवश्यक निर्देशों को लेकर भी चर्चा की.

सांसद ने कहा कि आकाशवाणी दरभंगा की स्थापना वर्ष 1976 में हुई थी. अब भवन की स्थिति जर्जर हो गयी है और आधारभूत संरचना रेडियो स्टेशन के अनुरुप नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के परिसर की भूमि काफी नीचे है. लो लैंड होने के कारण कम बारिश होने पर भी पूरे परिसर में पानी जमा हो जाता है. जिससे काफी परेशानी होती है. इसके निदान के लिए मिट्टी भराई की जरूरत है.

मैथिली को मिलेगी पहचान
उन्होंने कहा कि जन भावना को ध्यान में रखते हुए आकाशवाणी से सभी कार्यक्रमों का प्रसारण मैथिली में होनी चाहिए. ताकि मैथिली के साथ साथ मिथिला की प्राचीन संस्कृति को वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर और अधिक पहचान मिल सके. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का मैथिली अनुवाद आकाशवाणी दरभंगा से ही होता है और वर्तमान में लगभग 8 करोड़ लोग मैथिली भाषा बोलते हैं. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी क्षेत्रीय भाषा (स्थानीय मातृभाषा) को बढ़ावा देने पर भी विशेष बल दिया गया है.

आकाशवाणी दरभंगा का होगा सर्वांगीण विकास
24 मार्च 2021 को सदन के माध्यम से सांसद ने आकाशवाणी दरभंगा के जीर्णोद्धार के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर से आग्रह किया था. इस क्रम में लो लैंड की भराई, प्रसारण के गुणवत्ता में सुधार के लिए बीस किलोवाट की जगह एक सौ किलोवाट क्षमता वाले ट्रांसमीटर स्थापित करने, प्रादेशिक समाचार शुरू करने, आकाशवाणी दरभंगा से सभी कार्यक्रमों का प्रसारण मैथिली में किये जाने और पदाधिकारियों व कर्मचारियों के सभी खाली पदों पर नियुक्ति करने का मंत्री से आग्रह किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details