बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री से मिले दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, मिथिलांचल के लिए रखी ये मांगें - Gopal Jee Thakur

रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री से मुलाकात कर गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा में प्लास्टिक पार्क निर्माण और प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र खोलने का किया आग्रह

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 9, 2021, 4:52 PM IST

दरभंगा : दिल्ली के दौरान दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस शिष्टाचार भेंट में दरभंगा सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मिथिला के केंद्र दरभंगा में प्लास्टिक पार्क के निर्माण और मिथिला क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र खोलने का आग्रह किया.

केंद्रीय मंत्री से मिलकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्लास्टिक पार्क निर्माण होने से स्थानीय स्तर पर काफी लोगों को रोजगार मिलेगा. मिथिला क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देना होगा, ताकि लोगों को जीविकोपार्जन के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़े. प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री से मिले दरभंगा सांसद

'पीएम जन औषधी केंद्र से मिलेगी सहूलियत'
दरभंगा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्रों के माध्यम से आम लोगों को जैनरिक दवाइयां उपलब्ध करायी जाएंगी, जो कि बेहतर और किफायती होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि आम लोग समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन उच्च गुणवत्ता के साथ कम मूल्य पर उपलब्ध हैं.

वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व ऐतिहासिक कार्य हुए है, देश का सर्वांगीण विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति के लोगों मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details