बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा सांसद ने बिहार के मुख्य सचिव से की मुलाकात, बोले- पर्यटन के लिए हो मिथिला का विकास

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मिथिला के विकास को लेकर कई प्रस्ताव मुख्य सचिव के सामने रखे. पढ़ें पूरी खबर....

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 9, 2021, 10:32 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पटना में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार से मुलाकात की. सांसद ने मिथिला एवं मिथिला के केंद्र दरभंगा के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्य सचिव से विस्तृत चर्चा की. वहीं, सांसद ने कहा कि दरभंगा एम्स के शिलान्यास हेतु सभी प्रक्रिया, दरभंगा एयरपोर्ट हेतु 31 एकड़ जमीन अधिग्रहण और हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए. एयरपोर्ट संबंधित अन्य समस्याओं का भी अविलंब समाधान हो, ताकि विमानों का परिचालन 24 घंटे हो सके.

गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल महाकवि विद्यापति जी के नाम पर किये जाने हेतु बिहार विधानसभा से संकल्प पारित कर उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाए, ताकि विद्यापति जी के नाम पर विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किया जा सके. वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा के नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी की सेवा शुरू करने हेतु विभागीय पहल हो तथा दरभंगा के सभी आरओबी के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने के लिए कहा. ताकि सभी 10 आरओबी का निर्माण कार्य अविलंब शुरू हो सके. उन्होंने कहा कि दरभंगा आईटी पार्क के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाए और दरभंगा के तारालाही में दूसरे
केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल को व्यवस्थित किया जाए, ताकि भवन निर्माण शुरू हो सकें.

अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान का प्रस्ताव
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र में पुनः राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने, कबराघाट में अवस्थित मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान का जीणोद्धार करने, मोहनपुर गांव अवस्थित राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान में पुनः पठन-पाठन शुरू करने तथा उक्त संस्थान के अधीन कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक अस्पताल में पूर्व की तरह ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी की सेवा भी शुरू करने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाएं. उन्होंने कहा कि 'खेलो इंडिया' के तहत दरभंगा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान तैयार किया जाए तथा दरभंगा के राजकिले सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य भी किया जाने की बात मुख्य सचिव से की है.

'पर्यटन पर दिया जाना चाहिए जोर'
वहीं, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा के मां श्यामा माई मंदिर, कुशेश्वरनाथ मंदिर सहित मिथिला क्षेत्र अन्य धार्मिक स्थलों तथा पक्षी अभयारण्य (कुशेश्वरस्थान) सहित अन्य प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. इससे विकास के साथ-साथ रोजगार का सृजन हो सकेगा. उन्होंने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हो ताकि आम केसों के लिए मिथिलावासियों को पटना नहीं जाना पड़े. साथ-साथ विभागीय कार्य की सुलभता हेतु NH और NHAI का कार्यालय दरभंगा कमिश्नरी मुख्यालय करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details