बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने टीकाकरण और सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण - सामुदायिक किचन

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को घनश्यामपुर प्रखंड में चल रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र और सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. जिसके बाद सांसद ने कोरोना से संबंधित विषयों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 23, 2021, 6:59 PM IST

Updated : May 23, 2021, 7:20 PM IST

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने घनश्यामपुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोविड टीकाकरण केंद्र और प्रखंड अंतर्गत चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सांसद ने कोविड टीकाकरण, कोविड मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवा और कोविड-19 संबंधित अन्य विषयों को लेकर पीएचसी पर समीक्षा बैठक की. सांसद के निरीक्षण और समीक्षा के दौरान उनके साथ घनश्यामपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पीएचसी प्रभारी सहित कई विभागीय और प्रशासनिक अधिकारीमौजूद थे.

इसे भी पढ़ें:बिहटा: NH 30 पर फेंके मिले पीपीई किट और मास्क, बीमारी को दे रहे न्योता

35 हजार 488 लोगों की हो चुकी है कोविड जांच
वही सांसद ने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर के 9 हजार 643 और 18 वर्ष के ऊपर के 1 हजार 630 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंट लाइन वर्कर सहित पीएचसी अंतर्गत कुल 12 हजार 410 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि आम लोगों एवं मरीजों की सेवा हेतु पीएचसी पर 3 एम्बुलेंस उपलब्ध है. वहीं केंद्र पर प्रतिदिन 200 लोगों का टीकाकरण और कोविड जांच हो रहा है. अब तक कुल 35,488 लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है.

वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए सांसद
बाढ़ को लेकर फ्रंट लाइन वर्कर का किया जा रहा है टीकाकरणसांसद ने कहा कि कोविड मरीजों के उपचार हेतु पीएचसी पर 10 बेड उपलब्ध है. जिसमें 5 ऑक्सीजन युक्त बेड है. उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों एवं आम लोगों की सुविधा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घनश्यामपुर पर सांसद निधि से 5 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 ऑक्सिमिटर, 10 ऑक्सीजन फ्लोमिटर और 30 नेसल प्रोन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं पीएचसी प्रभारी द्वारा बताया गया कि आज घनश्यामपुर प्रखंड के बेला पोहद्दी और बीआरसी भवन सहित कुल तीन जगहों पर टीकाकरण हो रहा है. बाढ़ को लेकर फ्रंट लाइन वर्कर का भी टीकाकरण किया जा रहा है.
निरीक्षण के बाद समीक्षा करते सांसद गोपाल जी ठाकुर

प्रखंड में 1 लाख 10 हजार मास्क का किया जा चुका है वितरण
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मास्क एवं अनाज वितरण और सैनिटाइजेशन को लेकर भी गहन समीक्षा की गई. जिसमें घनश्यामपुर बीडीओ द्वारा बताया गया कि 1 लाख 10 हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है. सांसद ने संक्रमित इलाकों को प्रथमिकता के साथ सैनिटाइज करते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों को सैनिटाइजेशन करवाने के लिए निर्देशित किया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण से पूर्व प्रचार- प्रसार करने एवं ससमय अनाज वितरण का कार्य पूर्ण करने हेतु पूरी तत्परता से कार्य करने के लिए कहा. इसके साथ साथ बाढ़ पूर्व नावों की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए सभी जरूरी कार्य किये जाने हेतु भी निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें:यात्रियों की कमी के कारण पटना एयरपोर्ट से रविवार को भी 10 जोड़ी उड़ानें रद्द

सांसद ने गाइडलाइन का पालन करने का किया अपील
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के इस संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में सभी लोग सतर्क और सचेत रहें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लें. इसके साथ ही जागरूकता फैलाते हुए अन्य लोगों को भी वैक्सीनेट होने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को 5 किलो निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है. वहीं सामुदायिक किचन के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को भोजन भी कराया जा रहा है.

Last Updated : May 23, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details