दरभंगा:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड स्थित अपने गांव पड़री में अपने आवास पर योग किया. योग के उपरांत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना. उन्होंने कहा कि योग से तन स्वस्थ रहता है. वहीं, मन शांत होता है. स्वस्थ रहने से जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का एक प्रमुख आधार स्तंभ है.
BJP सांसद गोपालजी ठाकुर ने किया योग, बोले- ये मानव के लिए है अनमोल उपहार - darbhanga
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अपने घर पर योग किया. वहीं, योग को स्वस्थ जीवन का एक प्रमुख आधार स्तंभ बताया. इस दौरान योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लेते हुए लोगों से रोजाना योग करने की अपील की.
योग दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों को नियमित योग करना चाहिए. क्योंकि योग ही स्वस्थ जीवन का एक प्रमुख आधार स्तंभ है. योग हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. खासकर वैश्विक महामारी कोरोना के समय में यह अत्यंत जरूरी है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए योग के जरिए रोग प्ररोधक क्षमता बढ़ाया जा सकता है.
योग भारत की है सांस्कृतिक धरोहर
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि योग मानवता के लिए एक अमूल्य उपहार है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है. बीजेपी सांसद ने योग को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताया. उन्होंने गर्व करते हुए कहा कि योग को आज पूरा विश्व पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कर रहा है. 6ठें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बीजेपी सांसद ने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया. वहीं, लोगों से रोजाना योग करने की अपील की.