दरभंगा: बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur) ने पटना में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) से मुलाकात कर दरभंगा में औद्योगिक विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की, साथ ही उनको मांग पत्र भी सौंपा. उन्होंने दरभंगा इंडस्ट्रियल एरिया के विकास को लेकर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: सांसद ने एम्स के निर्माण पर दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त से की मुलाकात
मिनी फूड पार्क का होगा निर्माण
सांसद ने कहा कि दरभंगा के सारामोहनपुर में मिथिला हाट के साथ खादी मॉल और खादी पार्क का निर्माण होगा. 1966 में पांच एकड़ 16 धुर जमीन राज्य सरकार को लीज पर प्राप्त हुई थी. उक्त भूमि परिसर में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. दरभंगा में मिनी फूड पार्क का भी निर्माण होगा, जिससे कृषि क्षेत्र का औद्योगिकीकरण होगा. इसके तहत मखाना प्रोसेसिंग यूनिट की भी स्थापना होगी. कृषि पर आधारित उद्योगों की जरूरत पूर्ण होने के साथ रोजगार के कई अवसर सृजित होंगे.
शाहनवाज हुसैन से चर्चा करते गोपाल जी ठाकुर ''दरभंगा के अशोक पेपर मिल परिसर में लगभग 524 करोड़ की लागत से 500 किलोलीटर प्रतिदिन क्षमता वाले इथेनॉल यूनिट की स्थापना होगी. मक्का प्रोसेसिंग के माध्यम से दरभंगा में इथेनॉल का उत्पादन होगा.''-गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी सांसद
सामान्य सुविधा केंद्र का निर्माण
वहीं, सांसद ने कहा कि दरभंगा शहर के मौलागंज में लगभग 40 लाख की लागत से सामान्य सुविधा केंद्र का निर्माण हुआ है, जिससे कुम्हार समाज के लोग लाभान्वित होंगे. लगभग 60 लाख की लागत से इस केंद्र पर मशीन लगाई जाएंगी. जिससे स्थानीय कुम्हार समाज के लोगों के कौशल का विकास होगा. वे आर्थिक रूप से सशक्त भी होंगे. इस फैसिलिटी सेंटर के उद्घाटन के लिए मंत्री से आग्रह किया. जिस पर मंत्री ने तत्काल स्वीकृति देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इसका उद्घाटन किया जाएगा.
लोगों के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
वहीं, सांसद ने दरभंगा में मखाना कलस्टर उद्योग, गारमेंट उद्योग स्थापित करने और मिथिला पेंटिंग के विकास के लिए सामान्य सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए मंत्री शाहनवाज हुसैन से आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक संदेश दिया. निकट भविष्य में नवनिर्मित दरभंगा एयरपोर्ट के कारण उद्योग के क्षेत्र में दरभंगा और मिथिला का समुचित विकास होगा. उन्होंने कहा कि स्किल बेस्ड कामों को आगे बढ़ाकर लोगों को रोजगार दिया जाएगा, कॉमन फैसिलिटी सेंटर इसका बेहतर माध्यम बनेगा.
ये भी पढ़ें-कमला नदी के जलस्तर में उफान, दरभंगा जिले के दर्जनों गांवों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
मिथिला का हो रहा है सर्वांगीण विकास
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में दरभंगा और मिथिला का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि मखाना उद्योग के साथ मिथिला आत्मनिर्भर बनेगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा. बैठक में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा, खादी बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे थे.