बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुद्दाविहीन विपक्ष को नहीं मिला किसान व आम जनता का साथ- गोपालजी ठाकुर - MP told opposition without issue

भारत बंद को दरभंगा से सांसद ने विपक्ष का सुपर फ्लॉप शो बताया है. सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि मुद्दाविहीन विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक विफल प्रयास को अंजाम दिया है.

गोपालजी ठाकुर
गोपालजी ठाकुर

By

Published : Dec 9, 2020, 4:45 AM IST

दरभंगा: जिले से सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि भारत बंद के बहाने मुद्दाविहीन विपक्ष ने अपनी राजनीति चमकाने का एक विफल प्रयास किया है. जिसे ना तो किसानों का ना आम लोगों का समर्थन हासिल हुआ.

उन्होंने कहा कि आज का यह बंद सुपर फ्लॉप साबित हुआ है. विपक्षी दलों का झूठ सबके सामने आ गया है. सांसद ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों और कई किसान संगठनों ने इस बंद का विरोध भरपूर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास से घबराया विपक्ष हताश व निराश होकर किसानों के नाम पर अशांति फैलाने का कार्य कर रही है.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व देश का हुआ सर्वांगीण विकास
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व देश का सर्वांगीण विकास हुआ है. जिसके केंद्र बिंदु में किसान है. उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है. पीएम के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में गांव एवं किसान की भूमिका सबसे अहम है. क्योंकि आत्मनिर्भर भारत का आधार गांव, गरीब और किसान हैं. जब यह मजबूत होंगे तभी आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत होगी. इसे मजबूत बनाने हेतु मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित है.

कृषि सुधार विधेयकों के माध्यम से अन्नदाताओं को किया जा रहा है सशक्त
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने हेतु हमारे कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाना अति आवश्यक है. आधुनिकतम तकनीकों के माध्यम से मेहनतकश किसानों को मदद मिलेगी. जिससे उपज अच्छी होगी और बेहतर परिणाम सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि सुधार विधेयकों के माध्यम से अन्नदाताओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है. लेकिन विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार कर इसका विरोध किया जा रहा है.

किसानों के नाम पर राजनैतिक पार्टी सेंक रही है रोटियां
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि आजादी के 73 वर्षो के बाद इन कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने से देश के किसानों सही आजादी मिली है. लेकिन वर्षो से किसानों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंक कर बिचौलियों को संरक्षण देने वाली विपक्षी पार्टियों को यह हजम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से सलाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता करोड़ों किसानों को देने का कार्य किया है, जिससे किसान लाभान्वित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details