दरभंगाःदरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में हर रोज नए सुराग हाथ लग रहे हैं. जांच में जुटी एजेंसियों को एक और नई लीड मिली है. दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर ब्लास्ट के वक्त एक व्यक्ति संदिग्ध व्यक्ति दिख रहा है.
सूत्रों के अनुसार, फुटेज में दिख रहा है कि वह काफी बेचैन है. बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक पार्सल के बंडल में हुए ब्लास्ट के मामले की हाई लेवल जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर के जेल में बंद है जावेद, दोस्त सुफियान को ढूंढ़ रही ATS
काफी बेचैनी में दिख रहा है संदिग्ध व्यक्ति
सूत्रों के अनुसार विस्फोट के बाद जब स्टेशन पर अफरा-तफरी मची थी, तब यह व्यक्ति घटनास्थल के आसपास बेचैनी के साथ चलता हुआ दिख रहा है. कभी यह ओवर ब्रिज के ऊपर चल रहा है तो कभी स्टेशन की दूसरी तरफ तेजी से जा रहा है.
इस दौरान यह व्यक्ति फोन पर लगातार किसी से बात करता हुआ नजर आता है. तकरीबन 2 घंटे स्टेशन पर बेचैनी में बिताने के बाद यह व्यक्ति एक ट्रेन पकड़ कर स्टेशन से बाहर निकल जाता है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए लिया है. हाई तकनीक के माध्यम से उस व्यक्ति के आसपास के मोबाइल टावर लोकेशन को डंप किया गया है.
सूत्रों के अनुसार कई नंबर में से एक खास नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई है. जो स्टेशन पर दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति के फोन लोकेशन से मेल खाती है. इसके बाद पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.
खुल सकते हैं कई राज
सूत्रों के अनुसार हाल में इस व्यक्ति का लोकेशन भारत-नेपाल सीमा दिख रहा है. ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में मुस्तैदी से जुट गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद इस ब्लास्ट के कई राज खुल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दरभंगा ब्लास्ट के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, पटना जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान
जानें, दरभंगा ब्लास्ट का पूरा मामला
गौरतलब है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर 17 जून को एक पार्सल में धमाका (Blast in Parcel ) हुआ था. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है कि पार्सल में कुछ कपड़े थे और इनके बीच केमिकल की एक शीशी रखी हुई थी.