बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा जेल के उप अधीक्षक का इस्तीफा, जेल सुपरिटेंडेंट पर लगाया उत्पीड़न का आरोप - darbhanga jail deputy superintendent

मंडल कारा के सहायक कारा अधीक्षक निर्मल कुमार प्रभात ने बताया कि मैं हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हूं. लगातार कारा अधीक्षक द्वारा प्रताड़ित किए जाने से मेरी जान जा सकती थी. इसलिये मैंने सेवा से इस्तीफा दे दिया.

निलंबित सहायक जेल अधीक्षक ने दी सफाई

By

Published : Aug 31, 2019, 1:24 PM IST

दरभंगा:मंडल कारा के सहायक कारा अधीक्षक निर्मल कुमार प्रभात को निलंबित कर दिया गया है. काम में लापरवाही बरतने, कारा अधीक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने और गंभीर कदाचार के आरोप में कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने उन्हें निलंबित किया है. इसकी सूचना कारा महानिरीक्षक सुधार को भी भेज दी गई है.

इस बीच निलंबित सहायक अधीक्षक निर्मल कुमार प्रभात दरभंगा से पटना चले गए. जब उनसे इस पूरे मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कारा अधीक्षक संदीप कुमार के व्यवहार से व्यथित होकर अपनी सेवा से त्यागपत्र दिया हूं.

मंडल कारा के सहायक कारा अधीक्षक निर्मल कुमार प्रभात निलंबित

त्यागपत्र में धमकी देने का आरोप
वहीं, कारा अधीक्षक को भेजे गये त्यागपत्र में निर्मल कुमार ने गाली गलौज करने, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने, साथ ही बार-बार निलंबित करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कारा अधीक्षक दुर्भावना और पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर उनके साथ हमेशा दुर्व्यवहार करते हैं.

मंडल कारा

'मैंने सेवा से दिया इस्तीफा'
निर्मल कुमार ने बताया कि वो वायु सेना की नौकरी से 2008 में सेवानिवृत्त होने के बाद सहायक कारा अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि मैं हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हूं. लगातार कारा अधीक्षक द्वारा प्रताड़ित किए जाने से मेरी जान जा सकती थी. इसलिये मैंने सेवा से इस्तीफा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details