दरभंगा:शहर के हराही तालाब में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप पिछले दो दिनों से चल रहा है. इस प्रतियोगिता में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शहर के विशाल तालाबों को देखकर ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ इंडिया खुश है.
अब कपूरथला में होगा ड्रैगन बोट चैंपियनशिप
एसोसिएशन के पदाधिकारियों की नजर में दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का नया स्थल बन सकता है. आगामी अक्टूबर महीने में पंजाब के कपूरथला में साउथ एशिया ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है.
राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप एनडीआरएफ की टीम है तैयार
ड्रैगन बोट रेसिंग में सुरक्षा के लिये एनडीआरएफ की टीम काम कर रही है. टीम लीडर इंस्पेक्टर चंद्रकांत ने बताया कि ड्रैगन रेसिंग में एक साथ तीन नावें चलती हैं, जिन पर कम से कम 40 लोग सवार होते हैं. ये नावें हल्की होती हैं, इसलिये इनके पलटने का खतरा ज्यादा होता है.
ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष और महासचिव 11 सदस्यीय टीम तैनात
टीम लीडर इंस्पेक्टर चंद्रकांत ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये एनडीआरएफ की 11 सदस्यीय टीम तालाब में तैनात है. टीम किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार है. एनडीआरएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
'अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दरभंगा बेहतर स्थान'
ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि दरभंगा ड्रैगन बोट रेसिंग की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एक बेहतर स्थान है. राज्य की एसोसिएशन प्रस्ताव दे, तो यहां भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती है.
ड्रैगन बोट एसोसिएशन के महासचिव ने क्या कहा
वहीं, ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि इसी साल अक्टूबर में पंजाब के कपूरथला में साउथ एशिया ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.