दरभंगा:राजकीय पॉलिटेक्निक दरभंगा (Government Polytechnic Darbhanga) में जलजमाव (Water Logging) से छात्र-छात्राओं को स्टडी करने में परेशानी हो रही है. बारिश के कारण संस्थान के मुख्य भवन से लेकर छात्रावास और छात्रों के वर्कशॉप तक जलभराव है. पिछले कई माह से संस्थान के कैंपस में ऐसे ही जलजमाव है. बिहार सरकार(Bihar Government) के द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों (Higher Educational Institution) को जब से खोलने का आदेश मिला है, तब से संस्थान में छात्रों की रौनक देखी जा रही है. लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच जलजमाव की स्थिति के कारण छात्रों को जूता-मोजा खोलकर, पैंट घुटनों तक चढ़ाकर कक्षा तक जाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-Bihar Education: बिहार के स्कूल और कॉलेज गेस्ट टीचर्स के भरोसे, नियमित शिक्षकों का टोटा
चमचमाते यूनिफार्म पहने और गले में टाई बांधे छात्रों को नंगे पांव, जूता-मोजा हाथ में लेकर कक्षा में प्रवेश करना पड़ रहा है. पैंट को घुटनों तक मोड़े गंदे पानी को पार कर दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ज्ञान अर्जित करने जाते हैं. छात्र यहां से इंजीनियर बनकर बिहार और देश की तस्वीर संवारने का सपना लेकर आए हैं. दरभंगा पॉलिटेक्निक का ये दृश्य बिहार में तकनीकी शिक्षण संस्थानों की दुर्दशा और राज्य की शिक्षा (Bihar Education Department) की स्थिति की पोल खोल रहा है.
'कॉलेज परिसर में जलजमाव काफी समय से लगा हुआ है. इसकी वजह से छात्रों को जूता खोलकर हाथ में लेकर नंगे पांव गंदे पानी में आना पड़ता है. जलजमाव को दूर करने को लेकर यहां के प्रिंसिपल और विभाग से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता है. सरकार इस समस्या को जल्द से जल्द दूरे करे.'- सौरभ मिश्रा, छात्र, दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज
दरअसल दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में महीनों से जलजमाव है. इसकी वजह से यहां के छात्र अपनी वर्कशॉप की क्लास नहीं कर पा रहे हैं. वर्कशॉप क्लास जाने के रास्ते में पानी भरा हुआ है. इसी रास्ते से चलकर छात्र अपनी वर्कशॉप की क्लास में पहुंचते हैं. छात्रों का कहना है कि उनकी परीक्षाएं नजदीक हैं और वर्कशॉप की प्रैक्टिकल क्लास नहीं चल रही है. इसकी वजह से उन्हें परीक्षा में फेल होने की चिंता सता रही है.