दरभंगा:जिले की दरभंगा गोशाला आज बदहाल हालत में है. गोशाला में कभी दूध-दही की नदियां बहा करती थी. लेकिन आज यहां रहने वाले गाय, बैल और बछड़ों को खाने पर भी आफत है. यहां केस्थानीय निशांत कुमार चौधरी नेकहा कि दरभंगा गोशाला स्थायी संपत्ति मामले में बिहार की सबसे धनी गोशाला है. लेकिन आज यहां रहने वाले गोवंशों को खाने को भूसा भी नसीब नहीं हो रहा है. वे सरकार से दरभंगा गोशाला की बदहाली दूर करने की मांग करेंगे.
''भाजपा की सरकार में गोवंश की रक्षा का एजेंडा शामिल है. इसके बावजूद दरभंगा गोशाला की इतनी खराब स्थिति है. इसके लिए दोषी न सिर्फ गोशाला कमेटी के लोग हैं, बल्कि सरकार और जनप्रतिनिधि भी दोषी हैं''- निशांत कुमार चौधरी, स्थानीय
गोवंशों को भूसा भी नसीब नहीं
आज गोशाला में महज 5-6 गाय ही दुधारू हैं. जबकि इस गोशाला पर 74 गोवंश के भोजन और देखभाल की जवाबदेही है. स्थानीय निशांत कुमार चौधरी ने कहा कि इस गोशाला में कभी दूध-दही की नदियां बहा करती थी, लेकिन आज यहां रहने वाले गोवंशों को खाने को भूसा भी नसीब नहीं हो रहा है.
सबसे धनी गोशाला आज बदहाल
वहीं, दरभंगा गोशाला सोसाइटी के सचिव पवन सूरेका ने कहा कि दरभंगा गोशाला की स्थापना दरभंगा राज की ओर से वर्ष 1835 में हुई थी. एक समय यह बिहार में पहले नंबर पर आती थी. दरभंगा राज की ओर से इसे काफी संपत्ति दान दी गई थी. इसके पास करीब 45 बीघा जमीन है. जिसमें से करीब 20 बीघा जमीन अतिक्रमण की शिकार है, जिसे खाली नहीं कराया जा सका है.