दरभंगा: अभी एक महीना पहले ही भीषण बाढ़ की तबाही झेल कर उबरे दरभंगा शहर के कई इलाकों के लोग दोबारा बाढ़ और कटाव की चपेट में आ गए हैं. जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन चुनाव में व्यस्त हैं और इन पीड़ितों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे में इन मतदाताओं में सरकार और सत्ताधारी दल के जन प्रतिनिधियों के प्रति बेहद नाराजगी है. मतदाता इनको सबक सिखाने की तैयारी में हैं.
सरकार से नाराज हैं दरभंगा के बाढ़ पीड़ित शहरी मतदाता, बोले- जो करेगा काम उसी देंगे वोट
दरभंगा शहर के बाढ़ प्रभावित वार्ड नंबर 23 के लोगों का कहना है कि जो जनप्रतिनिधि उनके लिए काम करेगा उसी को वोट दिया जाएगा. अगर काम नहीं हुआ तो वोट का वहिष्कार किया जाएगा.
सरकार से नाराज हैं दरभंगा के बाढ़ पीड़ित शहरी मतदाता.
कोई प्रतिनिधि नहीं पूछता है हाल
शहर के बाढ़ प्रभावित वार्ड 23 के वाजितपुर मोहल्ले के रमेश पासवान ने कहा कि जो प्रतिनिधि उनके लिए काम करेंगे वे उन्हीं को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले की नदी से कटाव की समस्या दूर होनी चाहिए. उसके बाद यहां की सड़क बहुत जर्जर है वह भी ठीक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई पूछने नहीं आता कि सड़क की क्या स्थिति है.