दरभंगा: पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से डीएमसीएच के अधिकतर वार्डों में पानी जमा हो गया है. जिससे यहां झील जैसा नज़ारा दिख रहा है. इमरजेंसी, मेडिसिन, गायनी वार्डों और अधीक्षक कार्यालय में दो-ढाई फीट तक पानी बह रहा है. ईटीवी भारत ने अस्पताल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है.
सभी वार्डों में बाढ़ जैसा नज़ारा
डीएमसीएच में ज्यादा परेशानी इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन और आईसीयू के मरीजों और परिजनों को हो रही है. इन सभी वार्डों में बाढ़ जैसा नज़ारा दिख रहा है. मरीजों को परिजन ही दो-ढाई फ़ीट पानी में स्ट्रेचर पर लिटा कर हाथ में स्लाइन चढ़ाने का उपकरण लेकर उन्हें ले जा रहे है. परिजनों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से यही स्थिति बनी हुई है.
परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है
उन्होंने बताया कि यहां पानी निकालने का कोई इंतजाम नहीं है. उन्हें डर लगता है कि आईसीयू में ले जाते समय अगर मरीज़ गिर जाए, तो परेशानी और बढ़ सकती है. इसकी वजह से मरीजों और परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है.
अस्पताल अधीक्षक ने बतायी जलजमाव का कारण
अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने बताया कि नीची ज़मीन पर होने की वजह से डीएमसीएच में हर साल बारिश के दिनों में यही स्थिति हो जाती है. नेपाल की ओर से पानी आता है तो अस्पताल में बाढ़ का भी ख़तरा होता है.
पानी के ओवर फ्लो से होती है परेशानी
उन्होंने कहा कि वार्ड परिसरों में पंप से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. नालों की सफाई करायी गई है. लेकिन पानी जब ओवर फ्लो होता है तो हम सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.