दरभंगा: प्रशासन ने दरभंगालोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.29 अप्रैल को यहां वोटिंग होनी है. जिला प्रशासन नेशांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है.जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और एसएसपीबाबूराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.उन्होंने बताया कि 2 से 9 अप्रैल तक चलने वालीनामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सरोज कुमार चौधरी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
चार आदर्श मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में चार आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ ऐसे बनाए गयेहैं, जहां सिर्फ महिला कर्मी मौजूद होंगी.उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी, भाजपा, जदयू, सीपीआई, राजद, राकपा, लोजपा, बसपा सहित कुल 10 पार्टियांऐसीहैं.जिन्हें उनका अपना चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराया जाएगा.बाकि केबचे निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टियोंको चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए किसी भी एक चिन्ह को उपलब्ध कराया जाएगा.