दरभंगा: डीएम ने सीएम आर्ट्स कॉलेज परिसर से सटे बागमती नदी के किनारे दीवार निर्माण कार्य का स्पॉट निरीक्षण किया गया. यह दीवार बाढ़ के पानी को दरभंगा शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए बनाई जा रही है. विगत साल दरभंगा में 6 जगहों पर बाढ़ के कारण कटाव हुआ था, जिसे बाढ़ के पूर्व सभी कटाव स्थलों की मरम्मत कार्य किया जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया की निरीक्षण क्रम में पाया गया कि कटाव स्थलों पर अभी 50-70 प्रतिशत ही कार्य पूरा हुआ है.
दरभंगा: बाढ़ से बचाव के लिए नदी किनारे बन रही दीवार का DM ने किया निरीक्षण - Department of Water Resources
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सीएम आर्ट्स कॉलेज में नदी के किनारे दीवार निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. यह दीवार बाढ़ के पानी को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए बनाई जा रही है.
15 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया गया है कि इस बार फ्लड प्रोटेक्शन में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि कटाव को रोकने के लिए आयरन शीट पाइल ड्राइविंग तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तकनीक के इस्तेमाल किये जाने से बांध में अतिरिक्त मजबूती प्राप्त होगी और पानी का रिसाव भी रूकेगा. डीएम ने रेन कट के तुरंत मरमत कराने का निर्देश दिया. साथ ही जिलाधिकारी ने 15 जून तक अनिवार्य रूप से फ्लड प्रोटेक्शन का कार्य पूरा करने और पर्याप्त संख्या में सैंड बैग संग्रहित रखने को कहा है.
बांध पर अभियंताओं के साथ डीएम करेंगे कैप
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंताओं के साथ बांध पर ही कैप करेंगे. तटबंधों की निगरानी हेतु पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा है की सभी तटबंधों पर सतत् निगरानी रखी जाए. ताकि पिछले साल जैसी हालत न हो.