दरभंगाः 23 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं, डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समीक्षा बैठक भी की.
दरभंगा: CM नीतीश के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रसाशन तैयारियों में जुटा है. खुद जिलाधिकारी इसकी मॉनरिटिंग कर रहे हैं. दरभंगा दौरे पर सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक उत्थान के लिए कुल 76 करोड़ 74 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में चार योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसमें 54 करोड़ की लागत से बने बिहार का पहला अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास भी शामिल है. जहां छात्र-छात्राएं 12वीं तक की पढ़ाई निशुल्क करेंगे. वहीं, बिरौल अनुमंडल के सुपौल बाजार में मदरसा रहमानिया अफजला में 4 करोड़ 24 लाख की लागत से भवन, वक्फ की जमीन पर 9 करोड़ 97 लाख की लागत से एक मल्टीपरपस हॉल का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा चंदनपट्टी स्थित मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी कैंपस में 8 करोड़ 14 हजार की लागत से छात्रावास का शिलान्यास करेंगे.
सीएम के आगमन को लेकर तैयारी जारी
वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सीएम आगमन को लेकर स्थानीय लोगों के साथ संपर्क के साथ तैयारी चल रही है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, डीडीसी कारी प्रसाद महतो सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.