दरभंगा डीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, होम आइसोलेशन वालों पर नजर रखने के निर्देश - darbhanga news
दरभंगा में कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी और अनुश्रवण के लिए डीएमसीएच में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन द्वारा किया गया. इस दौरान डीएम ने पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
covid control room in darbhanga
By
Published : May 14, 2021, 9:15 PM IST
दरभंगा: डीएमसीएच में बने कंट्रोल रूम का डीएमने निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं उन्होंने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों से दूरभाष के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में निरंतर जानकारी लेने का निर्देश दिया.
डीएम ने की अपील डीएम ने जिलावासियों से हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल करने की अपील की. जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री एवं हंटिंग लाइन नंबर इस प्रकार से है. टोल फ्री नंबर है- 1800 345 6610
वहीं हंटिंग लाइन नम्बर ये हैं-
1.
06272
254010
2.
06272
254011
3.
06272
254013
4.
06272
254014
5.
06272
254015
6.
06272
254016
7.
06272
254017
8.
06272
254018
9.
06272
254019
10.
06272
254022
की जा रही मदद वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को स्वास्थ संबंधित समस्या हो तो, इन नंबरों पर चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज एवं बेड से संबंधित जानकारी, बीमार/ लाचार /वृद्ध/ गर्भवती महिलाओं के लिए घर में जांच की व्यवस्था एवं अस्पताल में भर्ती होने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है.