दरभंगा:सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान आमजनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलाया जाएगा. इसका उद्घाटन दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया. इस मौके पर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया.
यातायात के नियमों का करें पालन
त्यागराजन ने कहा "सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है." जिलावासियों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा "वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का विधिवत पालन करें और समाज में भी इसके लिए जागरूकता फैलाएं."