बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ, गुब्बारे उड़ाकर दिया जीवन रक्षा का संदेश - दरभंगा खबर

सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलाया जाएगा.

Darbhanga DM
सड़क सुरक्षा माह

By

Published : Jan 18, 2021, 6:39 PM IST

दरभंगा:सड़क दुर्घटना से लोगों को सचेत करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान आमजनों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलाया जाएगा. इसका उद्घाटन दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया. इस मौके पर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना किया.

यातायात के नियमों का करें पालन
त्यागराजन ने कहा "सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल व्यापक रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है." जिलावासियों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा "वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का विधिवत पालन करें और समाज में भी इसके लिए जागरूकता फैलाएं."

देखें वीडियो

"सरकार वैसे जगहों पर कुछ परिवर्तन करने पर विचार कर रही है, जहां बार-बार सड़क दुर्घटना होती है. सड़क के बगल में स्थित स्कूलों के लिए बाउंड्री वाल अनिवार्य कर दिया गया है ताकि कोई भी वाहन विद्यालय में प्रवेश न कर सके और बच्चे दुर्घटनाग्रस्त न हो सकें. यातयात के नियमों और छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर हादसों से बचा जा सकता है."- डॉ त्यागराजन, जिलाधिकारी, दरभंगा

यह भी पढ़ें-नीतीश के पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, कहा- दरभंगा एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन ट्रांसफर नहीं कर रहा एयरफोर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details