बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लॉकडाउन पालन करवाने के लिए DM का नया तरीका, मैथिली में कहा- घबराऊ नहि सजग रहूं - दरभंगा डीएम ऑफिशियल फेसबुक पेज

दरभंगा डीएम लगातार जिले में लॉकडाउन पालन करवाने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम ने मैथिली भाषा में अपने फेसबुक पेज पर लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की है.

अनोखी
अनोखी

By

Published : May 11, 2020, 10:53 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार पैनी नजर बनाए हुई है. सरकार के निर्देशानुसार सूबे के तमाम अधिकारी इस संक्रमण की चेन को तोड़ने में दिन-रात लगे हुए हैं ताकि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके. इसी कड़ी में दरभंगा के जिलाधिकारी ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लोगों से मैथिली भाषा में लॉकडाउन पालन करने की अपील की है.

फेसबुक पेज पर लोगों से अपील

डीएम ने क्षेत्रीय भाषा में की अपील
दरभंगा के जिलाधिकारी अपने ऑफिशियल फेसबुक पर क्षेत्रीय भाषा (मैथिली) में लोगों से अपील कर रहे हैं. इसमें उन्होंने लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. मैथिली भाषा में लिखी गई अपील में उन्होंने लिखा है कि 'अपने लोकनिस विनम्र निवेदन लॉकडाउनक अक्षरश: पालन करू, दू गज समाजिक दूरी बनोने रहूं, घबराऊ नहि सजग रहूं'.

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन

जन-जन तक मैसेज पहुंचाना उद्देश्य
वहीं, दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मैथिली भाषा का इसलिए प्रयोग किया गया है ताकि यहां के लोगों तक प्रभावी तरीके से संदेश पहुंचाया जा सके. यहां के स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन का जुड़ाव हो और सरलतापूर्वक हम जन-जन तक मैसेज पहुंचाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी हम लोग प्रचार-प्रसार में इस भाषा का प्रयोग करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details