दरभंगा:जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा कठोर कदम उठाये जा रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार को दरभंगा शहर में प्रशासन के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघल करने पर 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, इस संदर्भ में सदर अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस पदाधिकारी और सदर डीएसपी ने शहर के कई स्थानों पर आज मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है.
नियमों का उल्लंघन कर रही 13 दूकानों पर हुई कर्रवाई
बता दें कि मुख्य सचिव के निर्देश के बाद दरभंगा जिला के विभिन्न चौक चैराहों पर कोरोना की रोकथाम के लिए 10 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बीते बुधवार तक दरभंगा पुलिस ने मास्क अभियान चलाकर लगभग 5,200 लोगों से जुर्माना वसूला है. अभियान के शहर के लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर और दरभंगा टावर पर चलाया जा रहा है. वहीं, आज अभियान के दौरान दूकान में बिना मास्क पहने दूकानदार और ग्राहक के मिलने पर 13 दूकानों पर करवाई करते हुए सील कर दिया गया है.
नियमों का उल्लंघन कर रही 13 दूकानों पर हुई कर्रवाई प्रशासन की कार्रवाई से पूरे शहर में मचा हड़कंप
वहीं, मास्क चेकिंग अभियान चला रहे उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशाशन की तरफ से सघन मास्क चेकिंग अभियान के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्थानीय लोगों को बताया जा रहा है की बिना मास्क के कोई घर से बाहर न निकले, उन्होंने कहा कि दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि मास्क पहनकर जो लोग खरीदारी करने पहुंचे सिर्फ उन्हीं को समान दे, अन्यथा आप दंड के भागीदार होंगे, वहीं, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.