बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Yaas Cyclone Effect: दरभंगा में तेज हवा के साथ बारिश, जिला प्रशासन कंट्रोल रूम से रख रहा नजर

दरभंगा में भी चक्रवाती तूफान का असर दिख रहा है. तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से शहर पर नजर रखी जा रही है.

दरभंगा आपदा प्रबंधन विभाग
दरभंगा आपदा प्रबंधन विभाग

By

Published : May 27, 2021, 7:09 PM IST

दरभंगा :बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान को लेकर जिला आपदा प्रबंधन विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार है. कंट्रोल रूम से समय-समय पर अधिकारियों को संबंधित सूचना दी जा रही है. हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में तूफान यास का असर, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, सड़कें सूनी, घरों में दुबके लोग

जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि यास चक्रवात को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत है. सभी अंचलाधिकारियों से लगातार अपडेट लिया जा रहा है. स्थिति के संबंध में प्राप्त जानकारी से आपदा प्रबंधन विभाग पटना को अवगत करवाया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू किए गए कंट्रोल रूम का नम्बर 06272-245055 भी सार्वजनिक किया जा चुका है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कारवाई की जाएगी.

बिजली विभाग ने भी शुरू किया कंट्रोल रूम
उन्होंने बताया कि चक्रवातके कारण बिजली की सप्लाई पर भी असर पड़ने की सम्भवना है. इसके लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के स्तर से भी कंट्रोल रूम चालू किया गया है. यदि जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम में भी बिजली से सम्बंधित सूचना आती है, तो उसे भी तुरंत बिजली विभाग के कंट्रोल रूम को अवगत करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में यास तूफान का असर, हो रही है रिमझिम बारिश

निजी अस्पतालों को निर्देश
जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी सत्यम सहाय ने कहा कि जिस कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई हो रहा है. उसके लिए 20 केवीए के अलग से जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. ताकि आपात स्थिति में पावर बैकअप बना रहे. साथ ही डीएमसीएच के पुराने एवं नये आईसीयू के लिए भी दो बड़े जेनरेटर की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी पावर बैकअप की व्यवस्था रखने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details