दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले के शोभन गांव में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की 8 दिसंबर को हत्याकर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों (Congress leader murder accused arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हत्या का कारण भूमि विवाद था. इस कांड के मुख्य आरोपी जावेद को पुलिस ने दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. वह दरभंगा से भागकर मुंबई जा रहा था.
कांग्रेस नेता हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार. इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जयमाल के समय चली गोली से युवक घायल
कैसे पकड़ में आया बदमाशः सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना के दिन ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ ही टेक्निकल टीम की मदद ली गई. अनुसंधान के क्रम में 9 दिसंबर को इस कांड के मुख्य आरोपी मो जावेद को दरभंगा से मुंबई जाने के क्रम पुलिस ने दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान मो. जावेद ने गुनाह कबूल कर लिया. उसने इस घटना में संलिप्त दो व्यक्तिों के बारे में जानकारी दी.
मुख्य आरोपी की निशानदेही पर गिरफ्तारीः सदर एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर दरभंगा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो अन्य आरोपी छोटू एवं फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों सिमरी थाने के सौगंध गांव के रहनेवाले हैं. उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो चुकी है. अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल, दो मोबाइल एवं एक लाख नकद राशि बरामद की गयी.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने सरकार से की शराबबंदी पर पुनर्विचार करने की मांग, सुझाया शराब बेचने का तरीका
क्या हुआ थाः कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान उर्फ बब्बन की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को फेंक दिया था. गुरुवार आठ दिसंबर की सुबह बांसबाड़ी से उनका शव बरामद किया गया था. घटना के बाद से लोगों के द्वारा लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था अगर बब्बन के हत्यारों को ससमय गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे लोग संघर्ष का रास्ता चुनने के लिए बाध्य होंगे.
'वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. फॉरेंसिक टीम के साथ ही टेक्निकल टीम की मदद ली गई. 9 दिसंबर को इस कांड के मुख्य आरोपी मो जावेद को दरभंगा से मुंबई जाने के क्रम दरभंगा एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में जावेद ने गुनाह कबूल कर लिया. उसने इस घटना में संलिप्त दो व्यक्तिों के बारे में जानकारी दी. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है'- अमित कुमार, एसडीपीओ सदर