बिहार

bihar

ETV Bharat / state

...तो इस तरह से होगा शहर का सौंदर्यीकरण, मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा - darbhanga news

शहर को सुंदर बनाने की कवायद तेज हो गई है. टॉवर पर बंद पड़ी घड़ी को बदलकर डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी. जिसमें समय के साथ-साथ तारीख और तापमान की फैसिलिटी होगी.

दरभंगा टॉवर

By

Published : Sep 8, 2019, 12:33 PM IST

दरभंगा: नगर निगम ने जिले के सौंदर्यीकरण की योजना को मंजूरी दे दी है. स्थाई समिति की बैठक में प्रस्ताव को पास किया गाय. इसकी जानकारी नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहर की पहचान टॉवर पर लगी बंद घड़ी को बदला जाएगा.

टॉवर की घड़ी में होगा बदलाव
दरभंगा से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये होंगे बदलाव
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने की कवायद तेज हो गई है. टॉवर पर बंद पड़ी घड़ी को बदलकर डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी. जिसमें समय के साथ-साथ तारीख और तापमान की फैसिलिटी होगी. वहीं, यहां प्रमुख प्रवेश गेट को भी खूबसूरत किया जाएगा.

टॉवर की घड़ी में होगा बदलाव

मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
नगर आयुक्त ने कहा कि दरभंगा शहर में कई पर्यटन स्थल हैं. जो धीरे-धीरे गुमनाम होते जा रहे हैं. यहां कई खूबसूरत महल, राज किला और बड़े-बड़े तालाब हैं, जो जानकारी की कमी की वजह से लोगों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पा रही है. अगर शहर में प्रवेश द्वार बनाकर वहां इन स्थलों की जानकारी दी गई तो इससे शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details