बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो महीने में दरभंगा एयरपोर्ट हो जाएगा तैयार, अगस्त से शुरू हो जाएंगी घरेलू उड़ानें

दरभंगा एयरपोर्ट एयरपोर्ट रनवे सुदृढ़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है. इस साल के अगस्त से उड़ानें यहां से शुरू हो जाएगी.

दरभंगा एयरपोर्ट

By

Published : Mar 11, 2019, 12:58 PM IST

दरभंगा: केंद्र सरकार ने उत्तर बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. जिले में बन रहा एयरपोर्ट दो महीनों में तैयार हो जाएगा. एयरपोर्ट रनवे सुदृढ़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है. इस साल के अगस्त से उड़ानें यहां से शुरू हो जाएगी. महानगरों के लिए पहले सुविधा दी जाएगी.

एयरपोर्ट का काम देख रहे विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया कि रनवे का सुदृढ़ीकरण और सिविल इन्क्लेव टर्मिनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एयरफोर्स स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास टर्मिनल बनाया जा रहा है. टर्मिनल से रनवे तक आने-जाने के लिये 20 फ़ीट चौड़ी सड़क बनायी जा रही है. यह काम एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में की जा रही है.

दरभंगा एयरपोर्ट का रनवे 9 हज़ार फीट लंबा है. यह पटना स्थित एयरपोर्ट से ज़्यादा लंबा है. इसके रनवे पर फाइटर प्लेन सहित हर क्षमता का विमान लैंड कर सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां रात में विमानों की लैंडिंग की सुविधा नहीं होगी. इस एयरपोर्ट पर एक साथ 3 विमान की पार्किंग की सुविधा है.

विंग कमांडर राजीव रंजन का बयान

स्पाइस जेट और इंडिगो पहले देगी सेवा

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत रीजनल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है. स्पाइस जेट ने यहां से अगस्त से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिये सीधी उडानों की घोषणा की है. इंडिगो भी यहां से पटना, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे के लिये उड़ान शुरू करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details