दरभंगा: नवरात्र महोत्सव के पावन मौके पर जिले में महानगरों की तर्ज पर महिला भक्तों की ओर से दुर्गा पूजा के पंडालों में डांडिया खेला गया. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, डांडिया को देख मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के बीच काफी खुशनुमा माहौल था.
दरभंगा: दुर्गा पूजा के मौके पर महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में खेला डांडिया
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेता की ओर से दुर्गा पूजा की संध्या पर भव्य डांडिया का आयोजन किया गया. जिसमें शहर की युवतियों और महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया. रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.
दरअसल, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बेता की ओर से दुर्गा पूजा की संध्या पर भव्य डांडिया का आयोजन किया गया. जिसमे शहर की युवतियों और महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया. बगैर किसी शुल्क वाली गीत-संगीत से सजी इस रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.
'दुर्गा पूजा को यादगार बनाना है मकसद'
डांडिया कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा को यादगार बनाने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष की ओर से डांडिया का आयोजन किया गया है. जिसमें मुहल्ले की लड़कियां और महिलाएं भाग ले रही हैं.