बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मानव शृंखला की जागरूकता के लिए स्कूली छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली - दरभंगा में स्कूली छात्राओ ने निकाली साइकिल रैली

यह रैली स्टेडियम से निकलकर हजमा चौराहा, कॉमर्शियल चौक, लहेरियासराय टावर, समाहरणालय होते हुए पुन: नेहरू स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई. रैली को डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

cycle rally organized in darbhanga
दरभंगा में निकाली गई साइकिल रैली

By

Published : Jan 14, 2020, 11:36 AM IST

दरभंगा:जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के समर्थन में 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाई जा रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को स्कूली छात्राओं ने साइकिल जागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों के बीच जागरूकता का संदेश दिया. रैली में विभिन्न स्कूलों के दो सौ से अधिक छात्राओं ने साइकिल पर सवार होकर लोगों को संदेश दिया.

नेहरू स्टेडियम से निकाली गई रैली
दरअसल जलवायु परिवर्तन के कारण गिरते भू-गर्भ जल स्तर को देखते हुए पिछले वर्ष पृथ्वी दिवस के अवसर पर सर्वदलीय बैठक में हरित आवरण को बढ़ावा देने की सर्व सहमति से जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया था. जिसके जागरूकता को लेकर नेहरू स्टेडियम से साइकिल रैली निकाली गई. यह रैली स्टेडियम निकलकर हजमा चौराहा, कॉमर्शियल चौक, लहेरियासराय टावर, समाहरणालय होते हुए पुन: नेहरू स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई. रैली को डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देखें ये रिपोर्ट

जागरूक के लिए रैली का आयोजन
डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव सभी पर पड़ रहा है. शहर से लेकर गांव तक पानी की कमी हो गई है. पग-पग पोखर के नाम से मशहूर दरभंगा जिले में इस वर्ष भीषण पानी का संकट उत्पन्न हुआ. राज्य सरकार द्वारा भविष्य के संकट को संज्ञान में लिया गया और जल जीवन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इस मानव श्रृंखला में सभी लोगों की भागीदारी के लिए साइकिल जागरूकता रैली निकली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details