दरभंगा (केवटी): 'साइकिल गर्ल' के नाम से प्रसिद्ध ज्योति पासवान पर फिल्म बनाने के लिए बॉलिवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर और उनकी टीम दरभंगा पहुंची. ज्योति पर फिल्म बनाने के लिए पिता मोहन पासवान से बात भी की. ऐसे में मोहन पासवान ने गैर कानूनी तरीके से एग्रीमेंट साइन कराने और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक फिल्म निर्माता और उसकी टीम पर एफआईआर दर्ज करवायी है.
दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत आने वाली टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव निवासी ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान ने केरल के एक फिल्म निर्माता और अन्य तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है. मोहन ने इडुक्की निवासी फिल्म निर्माता शाइन कृष्णा उर्फ कृष्णा चंदन, कोझिकोड निवासी सजीथनाम्बियार, वलिपट्टनम निवासी फैरोज चिरामल, कन्नूर निवासी मो. मेराज पर धोखाधड़ी करने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाते हुए मोहन पासवान ने कार्रवाई की अपील की है.
लगातार किया जा रहा प्रताड़ित- एफआईआर
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, ज्योति के पिता ने लिखा, 'मई 2020 को मेरी बिटिया ज्योति , मुझे लॉकडाउन के चलते गुड़गांव से दरभंगा साइकिल पर लेकर आई. इस वजह से वो देश-विदेश में चर्चित हो गई. ऐसे में केरल से कृष्णा शाइन अपने सहयोगियों के साथ मेरे घर पर आए, जिन्होंने फिल्म बनाने की बात कही. मैनें उन्हें 27 मई को चर्चित फिल्मकार विनोद कापड़ी से फिल्म निर्माण के संबंध में बातचीत होने और एडवांस के साथ एग्रीमेंट साइन करने की बात कही. बावजूद इसके, उन्होंने मुझसे अंग्रेजी में लिखे कुछ कागजों पर दस्तखत करा लिए.'