दरभंगा: कोरोना वायरस के कारण इस बार रमजान लॉकडाउन में गुजरा है. कुछ ही दिनों में ईद होने वाली है. लेकिन बाजारों की रौनक गायब है. प्रशासन से दुकान खोलने की अनुमति मिल चुकी है, लेकिन बाजार में खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं. इसको लेकर दुकानदार काफी परेशान हैं.
वीरान सा बाजर!
हर साल पूरे रमजान के महीने में गुलजार रहने वाले दरभंगा के टॉवर चौक के बाजार में इस बार चहल-पहल नहीं दिख रही है. ईद नजदीक आते ही इस बाजार में कपड़े, टोपी, इत्र, सेवइयां और सूखे मेवों की दुकानें खूब सज जाती थीं, लेकिन इस बार सबकुछ वीरान सा है. लोगों की चहलकदमी कोरोना के खौफ से थम सी गई है.
दुकानदारों में मायूसी
टॉवर चौक के एक दुकानदार मो. सरफराज वारसी ने बताया कि मार्केट में ग्राहक बिल्कुल नहीं हैं. बाजार खोलने का कोई फायदा नहीं दिख रहा है. हर साल दुकानदारों को उठने की फुर्सत नहीं मिलती थी, लेकिन इस बार मक्खी मारने की नौबत है.
सेवइंयों से दुकानें सजकर तैयार यातायात से प्रभावित बाजार
वहीं, एक अन्य दुकानदार मो. नेसारुद्दीन ने कहा कि प्रशासन ने दुकानें खोलने की अनुमति तो जरूर दे दी, लेकिन यातायात नहीं खुला है. यहां तक कि लोग निजी वाहनों से भी निकलने में डरते हैं. टॉवर चौक पर पूरे जिले से लोग ईद की खरीदारी करने आते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से वाहन का साधन नहीं मिल रहा है इसलिए लोग मार्केट तक पहुंच ही नहीं रहे हैं.
ग्राहक की बाट जोहते दुकानदार