बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मछली मंडी में खुलेआम हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, उमड़ रही है भीड़

दरभंगा के दोनार स्थिति मछली मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है. यहां लोग बच्चों को लेकर भी मछली लेने पहुंच जाते हैं.

darbhanga
मछली बजार में लोगों की भीड़

By

Published : May 16, 2020, 1:46 PM IST

दरभंगाःकोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. प्रशासन भी इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. इसके बावजूद दोनार स्थिति मछली मंडी में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है. बाजार रोजाना चार बजे सुबह में खुलता है और कई इलाकों से मछली व्यापारी और खरीदार यहां पहुंचते हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है.

मछली बजार में लोगों की भीड़

नहीं हो रहा है गाइडलाइन का पालन
मछली की खरीदारी करने पहुंचे एक शख्स ने कहा कि लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर मछली की खरीदारी करने आते हैं. इससे साफ पता चलता है कि मछली मंडी में सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन बिल्कुल नहीं हो रहा है. जिससे यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बनता दिख रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःअब विदेश में फंसे बिहारियों को वापस लाने की तैयारी, 18 मई को आएगी पहली फ्लाइट

खुदरा विक्रेताओं की संख्या में बढ़ोतरी
वहीं, मछली थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष उमेश सहनी ने कहा कि मछली की बिक्री लॉकडाउन से पहले जैसी थी, उसी तरह अब भी हो रही है. लेकिन लॉकडाउन के चलते जो लोग बाहर से आकर यहां बेरोजगार हो गए हैं, वैसे खुदरा बेचने वाले की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए मंडी के गेट पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. हर दुकान पर सैनिटाइजर और हैंडवास रखा गया है. ताकि आवश्यक्तानुसार ग्राहक और दुकानदार इसका इस्तेमाल कर सकें.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details