दरभंगाःकोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाकर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. प्रशासन भी इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. इसके बावजूद दोनार स्थिति मछली मंडी में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है. बाजार रोजाना चार बजे सुबह में खुलता है और कई इलाकों से मछली व्यापारी और खरीदार यहां पहुंचते हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है.
नहीं हो रहा है गाइडलाइन का पालन
मछली की खरीदारी करने पहुंचे एक शख्स ने कहा कि लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर मछली की खरीदारी करने आते हैं. इससे साफ पता चलता है कि मछली मंडी में सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन बिल्कुल नहीं हो रहा है. जिससे यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बनता दिख रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं.