दरभंगा: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए मंडी को सुबह में चार घंटे तक खोलने का आदेश बेअसर साबित हो रहा है. खिरमा-पथरा बाजार में आम दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ दिखी. यहां बजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियांउड़ाते हुए बगैर मास्क के लोग भ्रमण कर रहे हैं.
इस मामले पर सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि इतनी ज्यादा भीड़ लगना तो गलत है. लेकिन आगे से ऐसा नहीं हो. इसके लिए पूरे बाजार में अभी माइकिंग करवाया हूं. खासकर हटिया के दिनों में वहां ध्यान देना पड़ेगा. अगले शनिवार को सुबह-सुबह पहुंचकर वहां भीड़ को रुकवायेंगे. दुकानदारों को कड़ी हिदायत देकर आया हूं.
थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने खिरमा बाजार में भीड़ के कारण हटिया बताया और कहा आगे से ऐसी भीड़ न हो इसके लिए खिरमा स्थित पुलिस पिकेट के अधिकारियों, कर्मियों को लगा दिया गया है. ताकि कल से ऐसी भीड़ न हो. उन्होंने कहा कि मेन रोड तो खाली रहता है और यह तो बाजार होकर आने का रास्ता है. इसमें एक भी चार चक्का वाहन रुक जाए तो भारी जाम हो जाता है.
ये भी पढ़ें:लखीसराय: गाइडलाइन की जमकर उड़ाई गई धज्जियां, सामग्री खरीदने को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
कोरोना का कहर इन दोनों लोगों पर टूट पड़ा है. बावजूद इसके दरभंगा-केवटी-जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 527 बी) से खिरमा बाजार के पास लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. खासकर हाट-बाजार जाने में अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं.