दरभंगाःबिहार में शिक्षक नियोजन ( Teachers Recruitment In Bihar ) के लिए 7 जुलाई से शुरू हो रही काउंसलिंग को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में इन दिनों मूल प्रमाण पत्र (Basic Certificate) निकलवाने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. अभ्यर्थियों की शिकायत है कि हजारों छात्रों के लिए महज दो काउंटर बनाए गए हैं, जिससे न तो कोविड प्रोटोकॉल ( Covid Protocol ) का पालन हो पा रहा है और न ही समय से उन्हें प्रमाण पत्र मिल पा रहा है.
कोरोना काल में कैरियर के लिए दांव पर जिंदगी इसे भी पढे़ंः शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में होगा बड़ा बदलाव, सरकार कसने जा रही है मनमानी पर नकेल
"शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग 7 जून से शुरू हो रही है. काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होता है. यही कारण है कि प्रमाण पत्र निकालने के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी यहां पहुंचे हैं. रोज दो से ढाई हजार अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां महज दो काउंटर की ही व्यवस्था की गई है. यही कारण है कि अभ्यर्थियों की भीड़ हो रही है. चूंकि हर हाल में उन्हें प्रमाण पत्र चाहिए, इसलिए बारिश में भींगकर भी वे खड़े हैं."- मंजीत कुमार, अभ्यर्थी
इसे भी पढे़ंः LNMU के अतिथि शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, रखी यह मांग
विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर नहीं
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय आते हैं. मूल प्रमाण पत्र निकालने के लिए अभ्यर्थियों को दूर-दूर से विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचना पड़ता है. कर्मचारियों और काउंटर की संख्या कम होने की वजह से एक तरफ अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है, तो दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कर्मियों को भी काम करने में परेशानी हो रही है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है.