बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बागमती नदी की बाढ़ से दरभंगा शहर में बड़ी तबाही, घर छोड़ कर भागे लोग - Flood havoc

बागमती नदी की बाढ़ ने दरभंगा शहर में बड़ी तबाही मचा दी है. सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी बह रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की ओर से सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है.

floodflood
flood

By

Published : Aug 6, 2020, 1:24 PM IST

दरभंगाःजिले के ग्रामीण इलाकों के साथ बाढ़ दरभंगा शहर में भी तबाही मचा रही है. शहर के 48 में से 16 वार्ड अब तक बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. नगर निगम के वार्ड नं. 8, 9 और 23 में बागमती नदी की बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही मची हुई है. सड़क पर 3 से 4 फीट तक पानी बह रहा है. लोगों के घर और उनकी दुकानें पानी में डूब गए हैं. लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं और पशुओं के साथ सड़क पर रह रहे हैं.

पानी से डूबा घर

बाढ़ का कहर
प्रशासन की ओर से कुछ बाढ़ राहत केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं. इन वार्डों में किसी सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. कुछ निजी नाविक नाव चला रहे हैं. जिन पर आवागमन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. लोगों की शिकायत है कि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उन्हें पूछने नहीं आया है. ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की परेशानी जानी.

सड़कों पर भरा पानी

लोगों को हो रही परेशानी
शुभंकरपुर के बालेंदु झा ने बताया कि शहर में बाढ़ की स्थिति बहुत गंभीर है. लोगों के घरों में काफी पानी घुसा हुआ है. इसकी वजह से आधे लोग घर छोड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कुछ कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं. जहां लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. आवागमन के लिए सबसे जरूरी नाव की व्यवस्था नगर निगम की ओर से नहीं की गई है. कुछ निजी नाविक नाव चला रहे हैं. जिस पर बहुत कष्ट से आवागमन होता है.

पेश है खास रिपोर्ट

सड़क पर बह रहा बाढ़ का पानी
स्थानीय सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस भीषण बाढ़ में गरीब लोगों पर बड़ी आफत आई है. कम्युनिटी किचन में खाना तो मिल रहा है. लेकिन जिन लोगों के माल-मवेशी हैं. उनके लिए सड़क ही सहारा बनी हुई है. लोग मवेशियों और परिवार के साथ सड़क पर रह रहे हैं.

सड़क पर बह रहा है 4 फीट पानी
स्थानीय शिवजी राय ने कहा कि वार्ड 8, 9 और 23 में बाढ़ की बड़ी तबाही है. पानी लगातार बढ़ रहा है. शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी और बाजितपुर के लोग जिंदा रहेंगे की नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है.
पानी में चल रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details