बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अपराधी ने गिट्टी बालू व्यवसायी को मारी गोली, लूटे दो लाख रुपये - Two lakh robbed from a businessman in Kamatoul

जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में बीते दिन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया और दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घायल व्यवसाई को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jan 30, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 10:17 AM IST

दरभंगा: जिले में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. अभी तक दरभंगा पुलिस ने स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड, योग गुरु हत्याकांड सहित कई कांडों का ठीक से उद्भेदन भी नहीं कर पाई कि एक और मामला प्रकाश में आया है. कमतौल थाना क्षेत्र में गिट्टी बालू व्यवसायी को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारी और दो लाख की लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते हीपुलिसघटना स्थल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायल व्यवसाई को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें:आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार


तीन की संख्या में मोटरसाइकिल से आये अपराधी ने मारी गोली
घटना के संबंध में घायल व्यवसाई के बड़े भाई शैलेश कुमार ने बताया कि घटना शाम के 6 बजे की है. ड्राइवर ने फोन कर यह जानकारी दी कि अपराधियों ने भाई को गोली मार दी है. जिसके बाद आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचा. घटना स्थल पर जानकारी मिली की बदमाशों ने गोलीमार कर बैग में रखे दो लाख रुपये लूट लिए.

वहीं, उन्होंने कहा कि अपराधी कौन थे इसके संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. मिली जानकारी अनुसार तीन की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से घायल भाई को डीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट EXAM , शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी

24 घंटे के अंदर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जाप करेगी आंदोलन
जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. जनता अपराधियों से परेशान हैं. लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है. उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार अपराधियों ने गिट्टी बालू व्यवसाय पर गोली चला कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मैं उसका निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि अगर मामले का जल्द उद्भेदन नहीं किया गया तो जाप आंदोलन करेगी.

Last Updated : Jan 30, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details