दरभंगा:जिले के धनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी गांव में बुधवार की रात बैखौफ अपराधियों ने सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी गणपति झा के घर लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी के सेवानिवृत्त शिक्षक मित्र मुनिलाल चौपाल की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:-बगहा: नौकर की हत्या मामले में मालिक गिरफ्तार, पैसे मांगने पर 2019 में उतारा था मौत के घाट
डकैतों के हमले में गृहस्वामी गणपति झा भी घायल हुए हैं. वहीं गृहस्वामी द्वारा हल्ला करने पर हथियार से लैस अपराधी रात के अंधरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर खोजी कुतों की मदद से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक खंती बरामद किया है. जिस खंती से बदमाशों ने गृहस्वामी के सिर पर वार कर घायल किया था.