बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सेवानिवृत्त बीडीओ के घर डकैती, विरोध करने पर एक की हत्या - robbery in Darbhanga

दरभंगा के धनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी गांव में बुधवार की रात बैखौफ अपराधियों ने सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी गणपति झा के घर लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

robbery in Darbhanga
robbery in Darbhanga

By

Published : Feb 11, 2021, 5:16 PM IST

दरभंगा:जिले के धनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी गांव में बुधवार की रात बैखौफ अपराधियों ने सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी गणपति झा के घर लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी के सेवानिवृत्त शिक्षक मित्र मुनिलाल चौपाल की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:-बगहा: नौकर की हत्या मामले में मालिक गिरफ्तार, पैसे मांगने पर 2019 में उतारा था मौत के घाट

डकैतों के हमले में गृहस्वामी गणपति झा भी घायल हुए हैं. वहीं गृहस्वामी द्वारा हल्ला करने पर हथियार से लैस अपराधी रात के अंधरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर खोजी कुतों की मदद से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक खंती बरामद किया है. जिस खंती से बदमाशों ने गृहस्वामी के सिर पर वार कर घायल किया था.

'अपराधियों ने हमारे घर पर हमला करते हुए पचास हजार रुपए और मोबाइल के साथ-साथ अलमारी तोड़ कर समान ले गए. इसी क्रम में अपराधियों ने हमारे मित्र सह मनैजर मुनिलाल चौपाल की हत्या कर दी.' -गणपति झा, गृहस्वामी.

ये भी पढ़ें:-मधुबनी: घर के मालिक को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि पुलिस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही उन्होंने कहा कि बदमाशों ने गृहस्वामी के मित्र के सिर पर प्रहार किया. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं उन्होंने कहा कि इस डकैती में 50 हजार रुपये लूट की बात सामने आ रही है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details