बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, 2 अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा में अपराधियों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिनमें से दो अपराधियों को जीआरपी के जवानों ने धर दबोचा. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से 2 पिस्टल और कारतूस जब्त किए.

police
police

By

Published : Aug 1, 2020, 7:24 AM IST

दरभंगाः जिले में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है. शुक्रवार की शाम अपराधियों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के पास पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी अपराधियों पर गोलियां चलाई.

अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली
इसके बाद अपराधी दरभंगा स्टेशन के पार्सल घर होते हुए प्लेटफॉर्म एक से होकर भागने लगे. जिनमें से दो अपराधियों को जीआरपी के जवानों ने धर-दबोचा. बाद में घटनास्थल पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और सदर एसडीपीओ अनोज कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

2 अपराधी गिरफ्तार
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि विवि थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक पर कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. इसी बीच अपराधियों के दो गुटों में गोलीबारी शुरू हो गई. जब पुलिस वहां पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगे.

दो पिस्टल बरामद और जिंदा कारतूस बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि भागते हुए दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से दो पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम बना दी गई है.

बता दें कि दरभंगा शहर में आए दिन छिनतई, हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में सफल नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं. आम लोग खौफजदा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details