बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Crime: 24 घंटे के अंदर ड्राइवर अपहरण मामले का उद्भेदन, हथियार समेत तीन बदमाश गिरफ्तार - etv bharat news

बोलेरो ड्राइवर अपहरण कांड में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया. पुलिस ने वाहन सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, साथ ही ड्राइवर को भी अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया है.

24 घंटे के अंदर ड्राइवर अपहरण मामले का उद्भेदन
24 घंटे के अंदर ड्राइवर अपहरण मामले का उद्भेदन

By

Published : Jun 9, 2023, 10:45 AM IST

दरभंगाःबिहार के दरभंगा जिले में ड्राइवर सहित बोलेरो अपहरण मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने मब्बी ओपी थाना में प्रेसवार्ता कर दी है. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की रात रेलवे स्टेशन से सवारी को छोड़कर वापिस लौट रहे जाले निवासी सुमित कुमार की गाड़ी समेत अपराधियों ने बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया था और मालिक से फिरौती के रूप में 2 लाख की मांग की थी.

ये भी पढे़ंःDarbhanga News: लूट की बाइक ससुराल में छुपा कर रखा था.. पुलिस पहुंची और धर दबोचा

हथियार और कई मोबाइल बरामदःएसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद गाड़ी मालिक संजीत कुमार ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर गाड़ी और ड्राइवर सहित तीन अपराधी को मब्बी थाना क्षेत्र के शोभन बाइपास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तीनों अपराधी से पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान पता चला है कि इस गैंग में कई और शातिर बदमाश भी शामिल हैं.

"जिन तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. उनमें से एक का नाम राहुल राज है, जो पतोर ओपी के उघरा गांव का रहने वाला है. दो बदमाश प्रवीण कुमार साहू और उज्ज्वल पासवान कमतौल थाना क्षेत्र के सिरहुली गांव का निवासी है. जिनका पूर्व में भी अपराधी इतिहास रहा है. इन लोगों के द्वारा गाड़ी और चालक को छोड़ने के एवज में दो लाख की फिरौती की मांग की गई थी. इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए कारवाई चल रही है"-अमित कुमार, सदर एसडीपीओ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details