बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, 1 फरार - criminal arrested with weapon in darbhanga

दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना (Crime In Darbhanga) के अधार पर दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि तीसरा अपराधी फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
दरभंगा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2022, 5:35 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में बहादुरपुर थाना क्षेत्र (Bahadurpur Police Station) के वाजितपुर गांव से पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार (Criminal Arrested With Weapon In Darbhanga) के साथ गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, एक प्लास्टिक का पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल तथा 9 हजार रुपया को बरामद किया. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की थी.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा: लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वाजितपुर स्थित सुनील कुमार झा के घर पर अपराधियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रात 12 बजकर 30 मिनट पर छापेमारी की गई. जहां मौके से पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा: सिमरी थाना पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार

अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि सुनील कुमार झा के घर पर छापेमारी के क्रम में सुनील कुमार झा और मोनू महतो को गिरफ्तार किया गया. जबकि तीसरा अपराधी भूषण यादव फरार हो गया. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधी मोनू महतो, सुनील कुमार झा और फरार अपराधी के अपराध का ऐतिहासिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details