दरभंगा:बिहार के दरभंगा में बदमाशों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हत्या, चोरी, बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा लगता है जैसे अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. ताजा मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीगो मुहल्ला का है. जहां सोमवार की रात बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- गया में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप
युवक की गला रेतकर हत्या: घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अनवर जमालपुरा का रहने वाला है. रात में किसी आवश्यक कार्य से बाजार जा रहा था. उसी क्रम में युवक भिगो अवस्थित मुक्तिधाम गाछी वाला सुनसान इलाका से गुजर रहा था. उसी दौरान अंधेरा का फायदा उठाते हुए किसी बदमाश ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों की माने तो जिस जगह अनवर की हत्या हुई है. उस जगह पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. लोगों ने आशंका व्यक्ति की है कि हो सकता है नशेड़ियों ने छीन-छोड़ के दौरान विरोध करने पर हत्या कर दी हो. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
"मृतक युवक की पहचान जमालपुरा निवासी वली अहमद के 31 वर्षीय पुत्र अनवर के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है. मौके से मृतक की बाइक और मोबाइल मिली है. परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ में कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस पूरी तत्परता से दोषियों को पकड़ने में लगी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा."- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा