बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Murder: ऑटो में युवक की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया - ईटीवी भारत न्यूज

दरभंगा में हत्या हुई है. युवक का शव ऑटो में मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक युवक के पास मृत युवक का मोबाइल मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में युवक हत्या
दरभंगा में युवक हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 3:53 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में हत्याका मामला सामने आया है. जहां एक युवक का ऑटो में संदिग्ध हालत में शव मिला है. परिजनों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. घटना सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव की है. पुलिस ने तीनों लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएज भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मौत की खबर सुनकर मृतक के घर मे कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें: Darbhanga News: बेटे के जान की भीख मांगती रही मां...बहू ने प्रेमी संग मिलकर ईंट-पत्थर से कूचकर मार डाला

"युवक की मौत के मामले में परिवार वालों के बताए जाने के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."- सिमरी थानाध्यक्ष

दरभंगा में युवक की हत्या: मृतक युवक की पहचान 36 वर्षीय पूनाराम के रूप में गई है. वहीं परिजनों की निशानदेही के आधार पर गांव के ही तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मृतक की पत्नी आशा देवी ने गांव के तीन लोगों पर गला दबाकर हत्या करने आरोप लगाया हैं. सिमरी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के तीन युवको शंकर पासवान, रोहित यादव व गौड़ी यादव को हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए शंकर पासवान के पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त किया है.

ऑटोमें मिला युवक का शव: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक युवक कल शाम से गायब था. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह ग्रामीणों ने शंकर पासवान के घर से कुछ दूरी पर एक ऑटो में पूनाराम का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मृतक युवक के घरवालों को दी. सूचना मिलते ही सिमरी थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details