दरभंगा:बिहार में दरभंगा में नाबालिग के साथ दुष्कर्मका मामला सामने आया है. जिसमें नाबालिग लड़की की दादी ने महिला थाने में आवेदन देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. महिला थाना थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने आवदेन के आधार पर केस दर्ज कर मामले का तफ्तीश में जुट गई है.
दरभंगा में नाबालिग से दुष्कर्म का वीडियो वायरल:पीड़ित बच्ची की दीदी ने आवेदन में कहा गया है कि उनकी पोती के साथ गांव के ही एक लड़के ने पहले दुष्कर्म किया. फिर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के साथ शादी का झांसा देते हुए लगातार शोषण करता रहा. जब लड़की गर्भवती हो गई तो लड़के के परिवार ने जबर्दस्ती गोली खिलाकर गर्भपात करा दिया.
जान से मारने की धमकी :नाबालिग लड़की की दादी ने थाने में आवेदन देते हुए कहा है की मेरी 12 वर्षीय नाबालिग पोती को 26 जनवरी की शाम करीब 06 बजे गांव के एक युवक ने बांसबिट्टी में ले जाकर जबरन बलात्कार कर किया. फिर धमकी दी कि किसी को बताई तो जान से मार देंगे. उसके बाद अगले दिन फिर बलात्कार किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बच्ची को जबरदस्ती खिला दी गर्भनिरोधक की दवा:बच्ची की दादी ने बताया कि दुर्गापूजा के समय पोती को गर्भवती हो गई. इसकी सूचना जब अभियुक्त को हुई तो पीड़ित परिवार ने विश्वास दिलाया कि छठ पूजा के बाद शादी कर लेंगे. छठ पूजा के अगले दिन 21 नवंबर को आरोपी युवक अपने परिजन के साथ आये और घर लेकर चले गये. जहां सभी को बंधक बना लिया. रात में आरोपियों ने जबरन गर्भनिरोधक दवा खिला दी.