बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर की थी प्रेमिका के भाई की हत्या, आरोपी दो किशोर गिरफ्तार - Bihar Crime News

बिहार के दरभंगा में हत्या मामले में दो किशोर को पकड़ा गया है. जिसे किशोर न्याय परिषद् के समक्ष उपस्थापित किया जा रहा है. मृतक की बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी का वह विरोध करता था, जिस कारण उसकी आरोपियों ने हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 10:55 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में आम के बागीचे से शव बरामद (Murder In Darbhanga) मामले में पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा है. घटना जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अहिला गांव के समीप आम बागीचे की है. 11 जून की सुबह मिट्टी से आधा ढका हुआ एक अज्ञात शव मिला था. अनुशंधान के क्रम में मृत युवक की पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपी किशोर है.

यह भी पढ़ेंःBihar News: JDU विधायक के रिश्तेदार ने महिला को कोड़े से पीटा, वीडियो पर एसपी ने लिया एक्शन

हत्या कर शव को मिट्टी से ढक दियाः इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दी. बताया कि शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और चौकीदार से पहचान कराया गयी थी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक की बहन व आरोपी के बीच प्रेम-प्रंसग चल रहा था. भाई इसका विरोध करता था. इसके बाद बहादुरपुर थाना क्षेत्र के का प्रेमी ने अपने तीन सहयोगी के साथ योजना बनाई. इसके बाद आम के बागीचे में हत्या कर शव को मिट्टी में ढक दिया गया.

FSL टीम कर रही थी जांचः एसपी ने बताया कि घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए FSL टीम को मुजफ्फरपुर से बुलाई गई थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का सफल उद्भेदन करने हेतु निर्देशित किया गया. जिसके बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस के साथ तकनीकी शाखा के कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

घटना में प्रयुक्त बाइक बरामदः नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी को किशोर न्याय परिषद् के समक्ष उपस्थापित किया जा रहा है. इस कांड के मुख्य आरोपी सहित शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. इनलोगो के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

"11 जून को बहादुरपुर थाना क्षेत्र में आम के बगीचे में शव मिला था. जांच के लिए FSL की टीम बुलाई गई थी. शव की पहचान करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे किशोर न्याय परिषद् के समक्ष उपस्थापि किया जा रहा है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details