दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के एक शिक्षक को तेलंगाना से आई सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. शिक्षक पर दूसरे के बदले परीक्षा देने का आरोप है. गिरफ्तार शिक्षक की पहचान मधुबनी जिला के रहने वाले शैलेश कुमार यादव के रूप में हुई है. शिक्षक बिरौल बाजार के एक निजी स्कूल में पढ़ाने का काम किया करता है.
ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ
तेलंगाना सीआईडी ने मुन्ना भाई शिक्षक को पकड़ा: बताया जाता है कि शिक्षक पर तेलंगाना में आयोजित परीक्षा में दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. जिसकी जांच सीआईडी तेलंगाना की ओर से की जा रही है. तेलंगाना में शिक्षक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई थी. मामला दर्ज होने के बाद सीआईडी के इंस्पेक्टर जी सुकरेड्डी के नेतृत्व चार सदस्यीय टीम दरभंगा पहुंची.
शिक्षक पर दूसरे के बदले परीक्षा देने का आरोप: तेलंगाना से आई सीआईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से सुपौल के शिवनगर घाट स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक शैलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बता दें कि एक मार्च 2020 को तेलंगाना में एससीसीएल की परीक्षा हुई थी. जिसमें आरोपी शिक्षक मुन्ना भाई की तरह दूसरे परीक्षार्थी की जगह अवैध तरीके से परीक्षा दे रहा था.
"शिक्षक को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर गलत तरीके से परीक्षा में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तार शिक्षक को कोर्ट में प्रस्तुत कर तेलंगाना से पहुंचे सीआईडी के अधिकारी अपने साथ ले जाएंगे."- सत्यप्रकाश झा, बिरौल थानाध्यक्ष